केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर प्रबुद्ध जनों से संवाद करेगी भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया आएंगे बीकानेर

Share News

बीकानेर 23 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 9साल पूर्ण होने पर राष्ट्र व्यापी महा जनसंपर्क अभियान के तहत 25 जून को बीकानेर में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जिसमें राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे ।कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि आपातकाल की बरसी के दिन 25 जून ,रविवार को सुबह 10.30 बजे रवींद्र रंगमंच में सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर भाजपा के नेता जिलेभर के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेंगे । कार्यक्रम में डॉ. सतीश पूनिया के अलावा रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षी तथा राजस्थान भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी भी वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधीर केवलिया के अनुसार शहर और देहात भाजपा के इस संयुक्त आयोजन में जिले भर के संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे ।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *