
बीकानेर 17 जुलाई 2023।सोमवार को जयपुर रोड बीएसएफ परिसर स्थित दुर्गा मंदिर से जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 4 स्थित शिव मंदिर तक धूमधाम से कलश यात्रा मंगल गीत एवं राधे-राधे कृष्णा भजनों के साथ नाचते गाते निकली गई।अशोक महाराज ने विधि विधान से गौरी गणेश और कलर्स का पूजन करवाया जिसमे भारत विकास परिषद की मीरा शाखा की अध्यक्ष ऋतु मित्तल, ललिता कालरा, हेमा सिंह दाधीच ,सरोज चाडंक, सुनीता चावला, रेखा गाँधी,रतन गुप्ता,चंद्र प्रभा ,वीणा जोशी आदि सदस्यों कि साथ साथ कथा वाचक आचार्य राजेंद्र जोशी मनमोहन व्यास जी व उनके सहयोगी मंडली सदस्य, ओमजी कपूर एवं विजय कपूर परिवार ,व्यास कॉलोनी निवासी बड़ी संख्या में महिला एवम् पुरुषों ने सहभागिता निभाई।

सभी महिलाओं ने केसरिया साड़ी व अतिशुभ पीलिये ओढ़े हुए थे रास्ते मैं कलश यात्रा का जगह जगह हाथ जोड़कर वि कुछ तो पूरा दण्डवत होकर प्रणाम कर रहे थे सचमुच बहुत ही भक्तिमय वातावरण था कथा स्थल पर आचार्य जोशी जी ने भागवद कि कथा के बारे मैं बताया व ऋतु मित्तल जी ने सनातन धर्म व कोविड के बाद लोगो के नज़रिए कि बारे में अपने विचार रखे । श्री लीलाधर जी खत्री ने इस अवसर पर भजन प्रस्तुत किया जुगल जी श्रीमाली दामोदर तवर संगीत मंडली के साथ भाव सहित भजन प्रस्तुत किए कथा कल से नियमित सांय 4-7 बजे से शिवमंदिर में होगी सभी इसका पान करे क्योंकि कलियुग मे कहावत है की *कलयुग केवल नाम अधारा* इसलिए प्रभु का नाम जाप करना चाहिए।