ऑपरेशन सुरक्षा चक्र 2023 (मार्शल आर्ट) आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

Share News

बीकानेर 07 अगस्त।बीकानेर जिला प्रशासन, जिला पुलिस विभाग व पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में जिले की विभिन्न स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के लिये “ऑपरेशन सुरक्षा चक्र आत्मरक्षा (मार्शल आर्ट) का प्रशिक्षण का आगाज आज दिनांक 07 अगस्त से विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में किया गया। महारानी सुदर्शना महाविद्यालय में एनएसएस की इकाइयों के सहयोग से शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ इंद्रा गोस्वामी, टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु कांडपाल, डॉ अंजू सांगवा व सुनीता बिश्नोई उपस्तिथ थे। “ऑपरेशन सुरक्षा चक्र 2023” आत्मरक्षा (मार्शल आर्ट) प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन छात्राओं को टू फिंगर अटेक, जेब एंड क्रॉस, हिजा गेरी अटैक तथा विपरीत परिस्थितियों में जोर से आवाज़ निकालने के बारे में प्रशिक्षण दिया गयासेंसेई सोनिका सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 700 से अधिक छात्राए भाग ले रही है।इस शिविर मे एकेडमी के प्रशिक्षित दस ब्लैक बेल्टस् व सह प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *