एसएनए स्पर्श का प्रशिक्षण आयोजित

Share News

बीकानेर, 2 मई। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के वित्तीय प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार द्वारा एसएनए स्पर्श सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। इसकी जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए अधिशासी अभियंता (ईजीएस) अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पारदर्शिता, समयबद्ध भुगतान, पर्यवेक्षण, काम की गुणवत्ता निर्धारण के साथ जन उपयोगी कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के समस्त पंचायत समितियो के एमआईएस मैनेजर, कनिष्ठ सहायक, लेखा सहायक सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कनिष्ठ सहायक संजय श्रीमाली ने एसएनए स्पर्श की कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेशों के बारे में बताया तथा रिजर्व बैंक आफ इंडिया आईएफएमएस 3.0 व केंद्र सरकार की गाइडलाइन से अवगत कराया। उन्होंने ग्राम पंचायतवार एफटीओ लगाने की जानकारी दी तथा सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण की प्रक्रिया एवं मनरेगा योजनान्तर्गत समस्त प्रकार के भुगतान एसएनए के माध्यम से करने की समस्त प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से स्पष्ट किया। परियोजना अधिकारी लेखा विनोद यादव ने लेखा नियमों की जानकारी देते हुए समयबद्ध भुगतान की प्रक्रिया की जानकारी दी।सहायक लेखाधिकारी नसीम ने एसएनए स्पर्श से संबंधित भुगतान के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया तथा लेखा नियमों की जानकारी दी। जिला स्तर लेखा सहायक ऋचा गुप्ता द्वारा एसएनए स्पर्श के भुगतान के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने एसएनए स्पर्श के संबंध में बताया कि बिलों की भुगतान करते समय किन-किन जरूरी दस्तावेजों को जांच कर लगाना चाहिए, जिससे बिलों का भुगतान समय पर किया जा सके। कार्यशाला में कनिष्ठ सहायक सुनील जोशी ने सोशल ऑडिट के प्रावधानों के बारे में बताया। कनिष्ठ सहायक राममूर्ति व्यास ने सिंगल नॉडल खाता में किये प्रावधानों के बारे में बताया। जिला समन्वयक आईईसी गोपाल जोशी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *