उद्यमिता जागरूकता शिविर एवं “CNC Programming” स्किल कोर्स का शुभारंभ

Share News

बीकानेर 23 सितंबर।राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर में आज उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इसी अवसर पर एक सप्ताह का स्किल डेवलपमेंट कोर्स “CNC Programming” भी प्रारंभ किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय के अंतर्गत MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, भिवाड़ी द्वारा प्रायोजित उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम (ESDP) का हिस्सा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री के.के. सुथार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल आधारित शिक्षा, तकनीकी दक्षता और उद्यमिता की भावना ही आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की मजबूत नींव है।कार्यक्रम समन्वयक श्री एस.एल. राठी ने MSME भिवाड़ी से पधारे इंजीनियर सिद्धांत शर्मा एवं विषय विशेषज्ञ श्री मलिक का परिचय कराते हुए स्वागत किया। श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को उद्यमिता की अवधारणा, उद्यमी के गुण, उद्यमिता के लाभ, उद्यमी सफलता की कहानियाँ, व्यावसायिक अवसरों की पहचान एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । साथ ही उद्यमी बनकर स्वयं के साथ साथ अन्य को भी रोजगार देने हेतु प्रेरित किया |कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत जोशी, प्रवक्ता (कंप्यूटर) द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री भवानी प्रकाश, श्री एम. आई. काज़ी, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल, श्री कपिल ज्याणी, ऐटीपीओ, श्री फ़रोग नज़्म उस्ता, श्रीमती शीतल मीणा, श्रीमती रेणु कुमारी, श्रीमती कमलप्रीत कौर, श्री राकेश स्वामी, रोहित खत्री संकाय सदस्यों सहित मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स शाखाओं के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *