
बीकानेर 11 सितंबर।पंजाबी मातृ शक्ति बीकानेर संस्थान की टीम द्वारा पवनपुरी स्थित शनि मंदिर के पास उड़िया बस्ती में रहने वाले सभी परिवारों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 5 -5 किलो आटे का वितरण किया गया। संस्थान की ऋतु गोम्बर ने बताया कि बड़ी संख्या में संस्थान से जुड़ी महिलाएं कच्ची बस्ती में पहुंची और उनसे उनके दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की और उसे दूर करने के सुझाव भी दिए।पंजाबी मातृ शक्ति के आज के कार्यक्रम के दौरान बस्ती की महिलाओं को साफ सफाई से रहने के तरीके बताए गए और उनसे पोष्टिक आहार के बारे में जानकारी भी साझा की गई।

बस्ती की महिलाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।संगठन के सभी सदस्यों ने मिल कर इस काम को अच्छे से करने मे सहयोग प्रदान किया।गोम्बर ने बताया कि इस पंजाबी मातृ शक्ति का गठन गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के उद्देश्य से किया गया है। इस कार्यक्रम में ऋतु गोंबर ,शेफाली मदान,नीलू लूणा और अंजली गेरा आदि उपस्थित रहीं।