
बीकानेर,01 अगस्त। आयुर्वेद विभाग, बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक, सभांग बीकानेर के पद पर डॉ. घनश्याम रामावत एवं उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग जिला बीकानेर के पद पर डॉ. नंदलाल मीना ने एवं अतिरिक्त निदेशक (आयु· विभाग) सभांग, बीकानेर में सहायक निदेशक के पद पर डॉ. जितेंद्र सिंह भाटी ने कार्य ग्रहण किया।

इनके स्वागत समारोह में सहायक निदेशक डॉ. सुरेश कुमार सैनी, उपनिदेशक कार्यालय , बीकानेर के साथ साथ आयुर्वेद मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष डॉ. हंसराज चौधरी, महासचिव डॉ. गौरी शंकर जयपाल, डॉ. इरशाद रफीक, डॉ सुनील मीणा , डॉ संजय बुड़ानीया, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. राजकुमार सिंगारिया,डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. विनीत कुमार बागड़ी, डॉ गिरधारी चौधरी, डॉ. सुनील दाधीच, डॉ. हरनित , डॉ संदीप, डॉ. नरेश गर्ग, डॉ किसन पन्नू, रामकिशोर शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी,राजेन्द्र कुमार,पप्पू सिंह एवं समस्त स्टाफ, उपनिदेशक कार्यालय उपस्थित रहे।