आडवाणी को “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा से सिंधी समाज हुआ गदगद

Share News

बीकानेर 5 फरवरी। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर बीकानेर पुरुषार्थी सिंधी समाज ने खुशी का इजहार किया है। मानसिंह मामनानी, विजय एलानी, सतीश रिझवानी ने आडवाणी जी को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह बीजेपी का आभार व्यक्त किया है।समाजसेवी सुगन चंद तुलसयानी महादेव बलानी, प्रकाश तुलसियानी, रमेश केसवानी, हेमंत गोरवानी, ढालू राम केसवानी, हंसराज मूलचंदानी ने संयुक्त रूप से कहा कि श्री आडवाणी जी ने देश हित में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया है।सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी, श्याम आहूजा, हसानंद मंगवानी ने बताया कि आडवाणी के प्रयासों से ही भाजपा लोकसभा में दो से 200 सदस्य की संख्या पार कर गई थी।वर्तमान में सिंधी समाज के प्रमुख स्वयंसेवक कार्यकर्ता किशन सदारंगानी, रमेश आहूजा, पदम आहूजा, रूपेश आहूजा, विजय टिकयानी, अशोक आसवानी, ओम केसवानी ने आडवाणी जी की 1942 में स्वयंसेवक कार्यकर्ता के रूप में देश सेवा की शुरुआत को गौरव का विषय बताया ।बीकानेर सिंधी समाज में आडवाणी जी को भारत रत्न मिलने पर उत्साह और खुशी का माहौल है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *