आईजीएनपी संयुक्त कर्मचारी संघ नें जल संसाधन मंत्री रावत का किया अभिनन्दन

Share News

बीकानेर। 03 जून। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के बीकानेर आगमन पर इंदिरा गांधी नहर परियोजना संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक श्री भंवर लाल पुरोहित ने नेतृत्व में सर्किट हाउस में कर्मचारियो द्वारा मंत्री महोदय का स्वागत सत्कार एवं सम्मान किया गया।समिति के संयोजक भंवर लाल पुरोहित एवं मजदूर नेता लेखराज सारण द्वारा माननीय मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत को साफा पहनाकर इंदिरा गांधी नहर परियोजना के स्वर्ण जयन्ति पर प्रकाशित पुस्तिका मरू गंगा भेंट करते हुए नहर निर्माण में मजदूर / कर्मचारी एवं अभियंताओं की भूमिका से अवगत कराया गया तथा वर्तमान माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी के नेतृत्व में इंदिरा गांधी नहर के निर्माण एवं विकास के कार्यों की प्रसंसा करते हुए तथा राज्य के बजट में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के निर्माण, रखरखाव एवं संचालन के लिए पर्याप्त बजट आवंटित करने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं जल संसाधन मंत्री महोदय को हार्दिक धन्यवाद दिया गया। श्री पुरोहित ने मंत्रालयिक संवर्ग में संस्थापन अधिकारी के ग्रेड पे बढोतरी के लिए भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए संस्थापन अधिकारी से उच्च पद वरिष्ठ संस्थापन अधिकारी का पद सृजित करने का निवेदन किया गया। श्री पुरोहित ने श्री पुरोहित ने ई- फाईल व्यवस्था में सुचारू रूप से राज कार्य के संचालन हेतु ई फाइल व्यवस्था हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की गई जिसे त्वरित गति से राज कार्य का संचालन हो सके।समिति के प्रवक्ता जेठमल सोलंकी ने बताया कि समिति के अध्यक्ष श्री हितेश अजवानी, महामंत्री गुरूविन्द्र सिह, संयज स्वामी, सविता पुरोहित, अशोक रंगा, जेठमल सोलंकी ने माननीय मंत्री महोदय का माल्यार्पण कर शाल ओढाकर स्वागत सत्कार किया तथा वर्तमान सरकार द्वारा जल संरक्षण किये जा रहे कार्यों हेतू आभार व्यक्त किया गया। संघर्ष समिति के भंवर लाल शर्मा, बसन्त हजरती, प्रदीप गहलोत, राजेन्द्र चौहान, रघुवीर सिह, टिंकेश शर्मा, प्रमोद दीवान, सुनील सिह, मोहित खोईया, राजूपाल, अमजन खान, आदि ने भी माननीय मंत्री महोदय का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *