आंतरिक सुरक्षा संबंधी मापदंडों की हो पूर्ण पालना

Share News

बीकानेर 23 अप्रैल।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा बुधवार को कानून व्यवस्था संधारण संबंधी वीडियो कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। संभागीय आयुक्त ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा संबंधी मापदंडों की पूर्णतया पालना की जाए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय रखते हुए कार्य करें और जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें और प्रत्येक स्थिति पर नजर रखें। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री जसवंत सिंह भी मौजूद रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *