अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम के साथ मनाया योग दिवस

Share News

बीकानेर 21 जून।आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकानेर की चारों शाखाओं मीरा शाखा, मुख्य शाखा, नगर इकाई एवं बीकाणा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में द पार्क पैराडाइज में योग शिविर आयोजित किया गया।भारत विकास परिषद प्रांतीय संरक्षक रितेश अरोड़ा के अनुसार योग शिविर में सुनीता अरोड़ा एवं वंदना चांदना ने स्थापना मंत्र के साथ संधि योग, प्राणायाम में भस्त्रिका,कपालभाति, अनुलोम विलोम, उज्जायी प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम तथा आसन में सूक्ष्म व्यायाम एवं वज्रासन, शशकासन, मंडूकासन, भुजंगासन, ताड़ासन, पवनमुक्तासन, अर्थ कटीचक्रासन, त्रिकोणासन, सूर्य नमस्कार एवं शरीर संचालन आदि करवाया।

प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस *2025 की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’* है को बताते हुए कहा कि योगाभ्यास को दैनिक जीवनचर्चा का हिस्सा बनाने पर ही योग दिवस मनाने की सार्थकता है।योग शिविर में श्री राजेंद्र गर्ग, डॉ. वेद प्रकाश गोयल, श्री घनश्याम सिंह, श्री हरिकिशन मोदी, श्री राजीव शर्मा, श्री नरेश खत्री (छाबड़ा), श्री राधेश्याम नामा, श्री जयदीप दोगने, श्रीमती ललिता कालरा, श्री अनिल टुटेजा आदि ने भाग लिया व आयोजक शाखा ने सभी का धन्यवाद किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *