
वी.आर.फाउंडेशन का सफलतापूर्ण 1वर्ष पूर्ण कर लिया है। फाउंडर अर्चना सक्सेना के अनुसार वी.आर.फाउंडेशन की स्थापना के 1 वर्ष पूर्ण होने पर गांधी पार्क में केक काट कर सभी पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी गई । यह फाउंडेशन विशेष रुप से शिक्षा और बेरोजगारी को लेकर काम करती है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को आगे लेकर आना है। इसी महत्व को बढ़ाते हुएआज के दिन नेक क्रार्य भी किया गया इस ठंड के अवसर घड़सीसर नागणेची के पास बस्ती में पर जरूरतमद को कपड़े स्वेटर महिलाओ को साडी आदि भेंट किए गए तथा वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्य में फाउंडर अर्चना सक्सेना. विजय मुंगिया सचिव,ममता सिंह, विजय स्वामी,अमित मित्तल,विमला, ओम उपाध्याय रजनी,लक्ष्मी तंवर और बच्चे सम्मिलित रहे।