लालसोट तहसीलदार के साथ हुए अभद्र व्यवहार के खिलाफ हुआ धरना प्रदर्शन

Share News

बीकानेर 21 अगस्त।राजस्थान राजस्व सेवा परिषद द्वारा लालसोट तहसीलदार श्री अमितेश मीणा के साथ कार्यालय में हुए अभद्र व्यवहार और ऑफिस में मारपीट एवं धक्का-मुक्की व अनर्गल नारेबाजी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद, राजस्थान कानूनगों संघ एवं राजस्थान पटवार संघ द्वारा उक्त कृत्य की भरसक निंदा की गई। दोषियों की गिरफ्तारी हेतु जिला कलक्टर महोदया को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया कि वर्तमान में फील्ड/कार्यस्थल पर दुराचरण और मारपीट की घटनाएं आम हो गई है और अब तो राजकीय कार्यालय भी सुरक्षित नहीं है। तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट जैसे महत्वपूर्ण और आमजन तक सरकारी योजनाओं की सर्वसुलभता के लिए काम करने वाले पद के साथ राजकाज के दौरान होने वाले ऐसे मामले कही न कही लोक सेवक की सुरक्षा को लेकर प्रश्न खडे करते है। ज्ञापन में मांग रखी गई कि प्रकरण में शामिल सभी नामजदो को शीघ्र गिरफ्तार किया जावे साथ ही इस तरह की पुनरावृति को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाये जायें एवं समस्त राजकीय कार्यालयों और अपने समस्त सदस्यों यथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक तथा पटवारी की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए गंभीर मामले में भी अमी तक उचित कार्यवाही नहीं होन से मजबूरन यह घोषणा करती है कि राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद व पटवार-कानूनगो संघ के समस्त सदस्य कार्य बहिष्कार पर रहेंगे और आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने की स्थिति में कल दिनांक 22.08.2025 से राज्य भर से राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद व राजस्थान पटवार कानूनगो संघ के सदस्य अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे।पटवार संघ अध्यक्ष राकेश कुमार डूडी ने बताया कि ज्ञापन देने वालो में तहसीलदार भू-अभिलेख श्री विशनाराम, तहसीलदार श्री रामचन्द्र सिद्ध, तहसीलदार श्रीमती राजकुमारी, तहसीलदार श्रीमती पूनम, तहसीलदार श्री चन्द्रशेखर टांक, नायब तहसीलदार श्री दौलाराम बाजिया, गिरदावर श्री रामदेव सारस्वत, गिरदावर श्री दुलनाथ सिद्ध, गिरदावर श्रीमती प्रीतिमा शर्मा, गिरदावर श्री ओमप्रकाश मांझू, पटवारी श्री नगेन्द्र सिंह बीका, पटवारी श्री पूर्ण सिंह. पटवारी श्री श्रवणनाथ सिद्ध, पटवारी श्री विशालदीप सहित राजस्थान राजस्व सेवा परिषद बीकानेर के समस्त सदस्य शामिल रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *