राजस्थान दिवस समारोहः 25 से 31 मार्च तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Share News

बीकानेर, 24 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 25 से 31 मार्च तक राजस्थान उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल समस्त कार्यक्रमों के प्रभारी होंगे। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सोमवार को इस संबंध में आदेष जारी करते हुए प्रत्येक कार्यक्रम के पर्यवेक्षण, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला कलक्टर के आदेश अनुसार 25 मार्च को अपराह्न 3 बजे से बाड़मेर में होने वाले महिला सम्मेलन का सीधा प्रसारण रवीन्द्र रंगमंच पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी कविता गोदारा इसकी पर्यवेक्षण अधिकारी होंगी। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेषक सुभाष बिश्नोई नोडल और महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना सहायक नोडल होंगी।इसी श्रृंखला में 26 मार्च को दोपहर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्वामी केषवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव निकया गोहाएन इसके पर्यवेक्षण अधिकारी, संयुक्त निदेशक कृषि मदन लाल नोडल एवं संयुक्त निदेषक कृषि विपणन दयानंद सिंह तथा उपनिदेशक उद्यानिकी रेणु वर्मा सहायक नोडल अधिकारी होंगे। तीसरे दिन 27 मार्च को भरतपुर में गरीब एवं अंत्योदय से जुड़ा कार्यक्रम होगा। रवीन्द्र रमंगंच पर दोपहर 12 बजे से इसका सीधा प्रसारण होगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इसके पर्यवेक्षण अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार को नोडल सहित विभिन्न अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान उत्सव के चौथे दिन 28 मार्च को भीलव़ाड़ा में सुशासन समारोह होगा। इसका सीधा प्रसारण रवीन्द्र रंगमंच पर दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता इसकी पर्यवेक्षण अधिकारी, उपायुक्त कुलराज मीणा नोडल अधिकारी होंगे। वहीं 8 अधिकारियों को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है। पांचवें दिन युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन कोटा में होगा। इसका सीधा प्रसारण भी 29 मार्च को दोपहर 12 बजे से रवीन्द्र रंगमंच पर किया जाएगा। इसके पर्यवेक्षण अधिकारी नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष को बनाया गया है। वहीं अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत इसके नोडल तथा सात अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। राजस्थान उत्सव के छठे दिन 30 मार्च को जयपुर में सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता इसकी पर्यवेक्षण अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी कविता गोदारा और उप निदेषक पर्यटन विभाग अनिल राठौड़ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राजस्थान उत्सव के अंतिम दिन 31 मार्च को जयपुर में दोपहर 12 बजे से निवेश उत्सव आयोजित होगा। इसका सीधा प्रसारण रवीन्द्र रंगमंच पर किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष इसके पर्यवेक्षण अधिकारी होंगे। वहीं जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा को नोडल तथा रीको के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आपसी समन्वय करते समयबद्ध व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *